saara mp gov in, किसान कल्याण योजना के ₹ 2000 स्टेटस चेक करें

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

मध्य प्रदेश के किसान भाइयों के लिए मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना आर्थिक रूप से बेहद मददगार साबित हो रही है। योजना के अंतर्गत एक बहुत बड़ी अपडेट राज्य सरकार ने दी है, अब 4 हजार की बजाय 6 हजार रुपये मिलेगी. यह अपडेट इसी वित्तीय वर्ष से लागू हो चुकी है. आइये जानते हैं कि किसान कल्याण योजना के ₹ 2000 कब आएंगे, और cm kisan किस्त का स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं –

ऐसे चेक करें saara mp gov in पर स्टेटस –

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें –

  1. इसके लिए सबसे पहले sarra.mp.gov.in वेबसाइट के होम पेज पर आयें। 
  2. अब नीचे आपको “मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना हितग्राही स्थिति” नाम से एक विकल्प मिलेगा इसे खोलें
  3. अगले पेज में अपनी सुविधानुसार आधार नंबर, बैंक खाता या  PM किसान आईडी भरें
  4. इसके बाद आगे कैप्चा कोड भरकर ‘सर्च करें’ बटन पर क्लिक करें
  5. इतना करते ही आपको मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की 5वीं किस्त का स्टेटस दिखायी देगा

तो इस तरह आप CM kisan योजना का पैसा चेक कर सकते हैं की आपको मिला या नहीं। इसके आलावा बैंक खाते में बैलेंस की जांच करके भी आप  2000 की किस्त आई या नहीं या पता कर सकते हैं.

किसान कल्याण योजना के ₹ 2000 कब आएंगे –

नई अपडेट के अनुसार किसान कल्याण योजना के ₹ 2000, 5 अक्टूबर 20223 को भेजे गए हैं अगली किस्त चुनाव होने के बाद जनवरी या फरवरी में आ सकती है. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में अब  4 हजार की बजाय 6 हजार रुपये धनराशि मिलेगी.

नोट –अब वित्तीय वर्ष 2023-2024 से 1 अप्रैल से 31 जुलाई, 1 अगस्त से 30 नवम्बर एवं 1 दिसम्बर से 31 मार्च की अवधि में कुल 3 समान किश्तों में कुल 6 हजार रूपये का भुगतान पात्र किसानों को करने की स्वीकृति दी गई है।इस साल दो किस्तें मिल गयी हैं तीसरी बाकी हैअब तक करीब 80 लाख किसानों ने cm किसान योजना में आवेदन किया है.

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की छठवीं किस्त –

आपको बतादें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा 5 अक्टूबर को 72 लाख किसानों के खाते में किसान कल्याण योजना की ₹ 2000 की किस्त भेजी गयी है.

CM Kisan Samman Nidhi या मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना क्या है?

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, MP के किसानों के लिए है। यहाँ यह योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तरह काम ही काम करती है। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की धनराशि दो किश्तों में दी जाती है। इसे किसान भाई CM Kisan Samman Nidhi Yojana भी कहते हैं। इसका ऑफिसियल पोर्टल saara mp gov in है.

मध्य प्रदेश के किसान भाइयों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा इन योजनाओं से कुल 12 हजार रुपये 6 किस्तों में मिल रहे हैं। जो कि काफी फायदेमंद और सराहनीय है।

आपको बता दें कि किसानों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से योजना का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन और आवेदन करने की आवश्यकता पड़ती है।

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में अपना नाम कैसे देखें?

  1. CM किसान योजना में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले saara.mp.gov.in वेबसाइट खोलें
  2. अब मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना Dashboard पर क्लिक करें
  3. अगले पेज के नीचे दिए गए Farmer Details सेक्शन पर क्लिक करें
  4. अब क्रमशः financial year, installment no, district, tehsil, halka name और village चुने .
  5. इतना करते ही आपको CM किसान कल्याण योजना से जुड़े किसानों के नाम दिख जायेंगे

मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट –

MP मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आप sarra.mp.gov.in पर जाएँ। होम पेज पर नीचे आने पर किसान कल्याण योजना का बॉक्स दिखेगा, इसमें दिख रहे डैशबोर्ड बटन पर क्लिक करें। अगले पेज में क्रमशः अपने जिला, तहसील, हल्का और गाँव का नाम चुनने के बाद आपको सभी लाभार्थियों की सूची देखने को मिल जायेगी।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की लिस्ट में उन्हीं लोगों को शामिल किया जाता है तो पीएम किसान योजना में पहले से शामिल हैं, इसलिए इनदोनों की किसान आईडी एक ही होती है। इस पोर्टल पर आपको ये जानकारियां भी देखने को मिल जाएँगी –

  • Total Target (कुल आवेदकों की संख्या)
  • Verified By Patwari (आवेदनों की संख्या जो पटवारी द्वारा सत्यापित हो चुकी हैं)
  • Tehsildar Forwarded (तहसील दार द्वारा अग्रसित आवेदनों की संख्या)
  • FTO (जिनकी पेमेंट पास हो चुकी है उसकी कुल संख्या)
  • Bank Response (बैंक द्वारा पेमेंट भेजे जाने वालों की संख्या)
  • FTO Date (पैसा पास होने की तारिख)
  • Payment Release date (पैसा पहुँचने की डेट)
  • PM Kisan ID
  • Farmer name
  • Verify Status
  • Exclude status
  • Date of Verification by Patwari
  • Payment Confirmation status
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
yojnapedia.com

yojnapedia.com

Leave a Comment

Top Stories