CSC PM Vishwakarma Yojana : PM Vishwakarma Yojana CSC के माध्यम से आवेदन शुरू हो गए हैं ! यदि आप भी अपना परंपरागत कार्य करते हैं , और उस कार्य को आगे बढ़ाना चाहते हैं ! तो आप इस योजना के लिए अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र जाकर आवेदन करा सकते हैं ! Vishwakarma Yojanaमें सरकार आपको ट्रेनिंग, बिजनेस को कैसे बढ़ाया जाएगा ,सब चीजें सिखाने वाली है ! अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए सरकार ₹10,0000 से लेकर ₹20,0000 तक का लोन भी देगी !
CSC Vishwakarma Yojana
जनसेवा केंद्र वाले Vishwakarma Yojana CSC Login करके आपका आवेदन करेंगे ! PM Vishwakarma Scheme के अंतर्गत विश्वकर्माओ को व्यापार के लिए ट्रेनिंग पर ₹500 प्रतिदिन और 18 महीनों के लिए 1 लाख ₹ का लोन मात्र 5% ब्याज पर दिया जाएगा ! PM VIKAS योजना का ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से किया गया ! भारत सरकार के मंत्रालय MICRO, SMALL & MEDIUM ENTERPRISES ने PM Vishwakarma Portal शुरू कर दिया है !
CSC PM Vishwakarma Yojana Login – सीएससी विश्वकर्मा योजना लॉगइन
यदि आप भी चाहते हैं ,कि आप सीएससी से अपने कस्टमर विश्वकर्मा सम्मान योजना में लॉगिन करें ! उसके लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे
- आपको CSC PM Vishwakarma Yojana पोर्टल पर जाना होगा
- Login सेक्शन पर क्लिक करके CSC- E Shram Data पर क्लिक करना होगा !
- अपनी Digital seva Portal Login ID & Password डालकर लॉगइन करना है !
- कस्टमर का pm vishwakarma mobile & aadhar verification करना होगा !
- आपके सामने Artisan Registration Form का फॉर्म आएगा, जिसे Fill करना है !
- कस्टमर का PM Vishwakarma Certificate जनरेट करना है !
- अब आपको Apply for scheme components कस्टमर पर क्लिक करके आवेदन कर देना है !
CSC PM Vishwakarma Yojana Registration- FAQ
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना क्या है
PM Vishwakarma Scheme के अंतर्गत विश्वकर्माओ को व्यापार के लिए ट्रेनिंग पर ₹500 प्रतिदिन और 18 महीनों के लिए 1 लाख ₹ का लोन मात्र 5% ब्याज पर दिया जाएगा !
पीएम विश्वकर्मा योजना में CSC VLE आवेदन कैसे करें
विश्वकर्मा योजना सीएससी में आवेदन करने के लिए CSC- E Shram Data क्लिक करके Digitalseva Portal पर लॉगइन करके रजिस्ट्रेशन करना है !
CSC PM Vishwakarma Yojana कमीशन कितना है
CSC विश्वकर्मा योजना में आवेदन करने के लिए VLE को लगभग ₹200 का कमीशन दिया जाएगा !