उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर 1 लाख तक की सब्सिडी , पात्रता आवेदन प्रक्रिया 

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

ev car subsidy 2023 apply : हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने electric vehicle subsidy portal  की शुरूआत की है ! ev subsidy portal up  के माध्यम से electric Motorcycle पर 5000₹  तक की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं !  वहीं यदि आप e rickshaw or three wheeler खरीदते हैं तो आपको ₹12000 तक की सब्सिडी मिलेगी ! यदि आप फोर व्हीलर या ev car खरीद रहे तो आपको 1 लाख तक की सब्सिडी यूपी सरकार प्रदान कर रही है !

यदि आप उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्य के रहने वाले हैं ! तो इसके लिए ev car subsidy by central government के माध्यम से भी आप सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं ! ev car subsidy state wise भी सरकार प्रदान करती है ! यदि आप किसी अन्य राज्य से संबंधित है, तो आप उस राज्य की इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को पढ़कर के सब्सिडी ले सकते हैं ! हालांकि इसके लिए केंद्र सरकार भी EV Car Subsidy Yojana चलाती है !

उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिक कार सब्सिडी कैसे प्राप्त करें (ev car subsidy in up) 

प्रदेश में प्रदूषण को कम करने के लिए ,बिजली को कम खपत कम करने के लिए ! यूपी सरकार ने Uttar Pradesh Electric Subsidy Portal  की शुरूआत कर दी है ! ev car subsidy portal उत्तर प्रदेश के माध्यम से यूपी का कोई भी व्यक्ति इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर सब्सिडी ले सकता है ! यदि आपने पहले भी टू व्हीलर, थ्री व्हीलर ,फोर व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदा है ! तो आप https://upevsubsidy.in/  पर सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं !

अब आपके मन में यह सवाल जरूर होगा यूपी में इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें? ! उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक कार पर कितनी सब्सिडी मिलती है ? ! यदि आप इन सभी सवालों के जवाब जाना चाहते हैं , तो आप इस आर्टिकल पर बनी रहे ! मैं आपको बताना चाहूंगा इलेक्ट्रिक वाहन पर सब्सिडी देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी सब्सिडी पोर्टल की शुरूआत की है ! जहां पर आप subsidy for ev car के लिए आवेदन कर सकते हैं ! 

ev subsidy portal up

उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक कार पर कितनी सब्सिडी मिलती है ? (what subsidies are available for electric cars)

आपके मन में यह सवाल जरूर होगा is there a subsidy to buy an electric car ? ! बात करें electric car पर सरकार ₹100000 तक की सब्सिडी देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने up ev subsidy portal  की शुरूआत की है ! जहां पर आप जा करके electric car subsidy के लिए आवेदन कर सकते हैं !

क्या इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर केंद्र सरकार भी सब्सिडी प्रदान करती है ? (ev car subsidy by central government)

इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर सब्सिडी देने का प्रावधान उत्तर प्रदेश सरकार ने शुरू किया है ! केंद्र सरकार क्या इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर सब्सिडी प्रदान करती है ! तो इसके लिए केंद्र सरकार ने किसी भी प्रकार की वेबसाइट यह जानकारी नहीं साझा की है ! उत्तर प्रदेश के अलावा किसी अन्य राज्य में रहते हैं ,तो आप अपने राज्य के द्वारा चलाई जा रही इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर सब्सिडी योजना पर आवेदन करना होगा!  ज्यादातर राज्य के लोगों के लिए ev car subsidy state wise चला रही हैं !  जिस पर बैटरी से चलने वाली गाड़ियों पर सब्सिडी की जा रही है !

ई श्रम कार्ड धारको को 2 लाख का लाभ  

यूपी इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी पोर्टल पात्रता (uttar pradesh ev car subsidy eligibility)

यदि आप भी UP Electric Vehicle Subsidy Portal पर आवेदन करके लाभ लेना चाहते हैं ! तो आप उन्हें में पात्रता रखनी होगी !

  • उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी हो !
  • केवल उन्ही इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर सब्सिडी दी जाएगी, वो 14 अक्टूबर 2022 के बाद खरीदी हुई होनी चाहिए !
  • ev car government subsidy का लाभ 13 अक्टूबर 2023 तक लिया जा सकेगा !
  • 2 व्हीलर,4 व्हीलर,ई-बसों और ई- गुड्स कैरियर पर सब्सिडी ली जा सकती है !
  • खरीदार के पास गाड़ी के सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए !
  • इलेक्ट्रिक वाहन खरीदार के पास आधार कार्ड आवश्यक है  !

उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी योजना (electric vehicle subsidy yojana Uttar Pradesh)

इस सब्सिडी योजना के लिए विशेष रूप से की गयी अधिसूचना की तिथि से 01 वर्ष की अवधि के दौरान परिभाषित खण्डों में निम्नलिखित दरों पर क्रेताओं को प्रारम्भिक (अर्ली बर्ड) प्रोत्साहन के रूप में क्रय सब्सिडी प्रदान की जायेगी ! 

  • 2 व्हीलर के इलेक्ट्रिक वाहन को रू0 5,000 प्रति वाहन की सीमा तक एक्स फैक्ट्री लागत का 15 प्रतिशत, 100 करोड़ रूपये के अधिकतम परिव्यय के अधीन अधिकतम 2 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों को अनुमन्य  !
  • 4 व्हीलर के इलेक्ट्रिक वाहन को 01 लाख रूपये प्रति वाहन की सीमा तक, एक्स फैक्ट्री लागत का 15 प्रतिशत, 250 करोड़ रूपये के अधिकतम परिव्यय के अधीन अधिकतम 25 हजार इलेक्ट्रिक वाहनों को अनुमन्य  !
  • ई-बसों (गैर-सरकारी) को 20 लाख रूपये प्रति वाहन की सीमा तक , एक्स फैक्ट्री लागत का 15 प्रतिशत 80 करोड़ रूपये के अधिकतम परिव्यय के अधीन अधिकतम 400 ई-बसों को अनुमन्य  !
  • ई- गुड्स कैरियर के 01 लाख रूपये प्रति वाहन की सीमा तक एक्स फैक्ट्री लागत का 10 प्रतिशत, 10 करोड़ रूपये के अधिकतम परिव्यय के अधीन अधिकतम 1000 ई- गुड्स कैरियर को अनुमन्य  !

Uttar Pradesh Electric Vehicle Subsidy Scheme

Shall be provided to buyers (One time), Scheme is valid for the period of one year from the date of notification. The subsidy will be provided on early bird method. The rates of subsidy are as follows:-

नया आयुष्मान कार्ड बनाये मात्र 2 मिनट में

  • 2-Wheeler EV: @15% of ex-factory cost upto Rs 5000 per vehicle subject to maximum budget outlay of Rs 100 Cr to maximum of 2 Lac EVs
  • 4-Wheeler EV: @15% of ex-factory cost upto Rs 1 lakh per vehicle subject to maximum budget outlay of Rs 250 Cr to maximum of 25000 EVs
  • E-Buses (Non-Govt. i.e. School buses, ambulances, etc.) : @15% of ex-factory cost upto Rs 20 lakh per vehicle subject to maximum budget outlay of Rs 80 Cr to maximum of 400 E-Buses
  • E-Goods Carriers: @10% of ex-factory cost upto Rs 1,00.000 per vehicle subject to maximum budget outlay of Rs 10 Cr to maximum of 1000 E-Goods Carriers

उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी योजना आवेदक के लिए आवश्यक दस्तावेज ? (ev car subsidy portal up dacuments)

ev subsidy up सब्सिडी योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी !

पोर्टल पर पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • वाहन पंजीकरण संख्या !
  • वाहन के चेचिस नंबर के अंतिम 5 अंक !
  • मोबाइल नंबर (मोटर वाहन पंजीकरण के लिए आवेदन के समय ) !

आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • वाहन के पंजीकरण के दौरान प्रस्तुत पासपोर्ट आकार की फोटो !
  • वाहन के पंजीकरण के दौरान प्रस्तुत हस्ताक्षर की प्रति !
  • व्यक्तिगत मामलों में खरीदार के आधार की प्रतिलिपि यज्ञ व्यक्तिगत खरीदारी के मामले में जीएसटी प्रमाण पत्र की एक प्रति !
  • खरीदार के नाम के साथ रद्द किए गए चेक के प्रति दया पासबुक के प्रति जिस पर खरीदार का नाम और बैंक संबंधी विवरण स्पष्ट अंकित हो !

How to Apply for ev car subsidy in Uttar Pradesh

यदि हम भारत देश की बात करें तो अब देश में लगातार इलेक्ट्रिकल का चलन बढ़ रहा है ! इसके लिए भारत electric vehicle subsidy in india मुहीम लगातार चला रही है ! आज हम आपको उत्तर प्रदेश electric vehicle subsidy portal पर किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है यह बताने वाले हैं ! 

संभल योजना क्या हैं जाने जल्दी उठाये लाभ 

Online Registration Process on Uttar pradesh evsubsidy portal ?

इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी लेने के लिए पहले आपको https://upevsubsidy.in इन पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा ! इसके लिए electric vehicle subsidy application form भरना होगा !

  • सबसे पहले आपकी ev subsidy portal पर जाना होगा !
  • Apply Online बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े !
UP EV Subsidy Portal Registration Online
UP EV Subsidy Portal Registration Online
  • अब आपको गाड़ी नंबर ,गाड़ी के 6 सितंबर के आखिरी 5 अंक ,मोबाइल नंबर डाल करके अपना रजिस्ट्रेशन नंबर कंप्लीट करना है !

Uttar Pradesh Electric Vehicle Subsidy Portal Login Online ?

अब यदि आपने उत्तर प्रदेश की ev subsidy up पर रजिस्ट्रेशन कर लिया है ! तो आपको लॉग इन करने की आवश्यकता होगी लॉग इन करने के लिए निम्न चरणों को फॉलो करना होगा !

  • सबसे पहले आप व्हीकल नंबर डालना होगा !
up electric portal login
up electric portal login
  • इसके बाद सेंड otp पर क्लिक करना होगा !
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसे डालकर ओके करना है !
  • सबसे पहले आपसे नया पासवर्ड बनाने को कहा जाएगा ! 
  • जिसे अपने अनुसार पासवर्ड बनाकर लॉगइन करना है !
  • अब आपको दोबारा से लॉगइन पोर्टल पर जाकर व्हीकल नंबर और नया पासवर्ड डालकर लॉग इन करना हैं !
  • यह फॉर्म आपको चार चरणों में भरने को बोलेगा !
  • जिसमें सबसे पहले आपको अपनी Personal Details जैसे कि Name ,Address ,DOB आदि भरना होगा !
  • अब आपको वाहन डिटेल में जैसे कि वाहन नंबर ,चेचिस नंबर इंजन नंबर इत्यादि भरना होगा !
  • आवेदक को अपने बैंक की जानकारी बनी होगी ! जिसमें वह सब्सिडी पा सकें ! जिसमें कि बैंक नंबर कैंसिल चेक भी भरना अनिवार्य है !
  • अब आपको लास्ट में अपने एप्लीकेशन का एक रिव्यू दिखाई देगा ! जिसमें सारी डिटेल चेक करके फाइनल सबमिट कर देना ! 
  • सरकार ने जैसा कि बताया है कि आपका एप्लीकेशन 4 लेवल वेरिफिकेशन होने के बाद ! 3 दिनों के भीतर वाहन सक्रिय आपके बैंक खाते में भेजी जाएगी !

Uttar pradesh Electric Vehicle car subsidy Portal Details :

योजना का नाम यूपी इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी 
किसने शुरू की श्री योगी आदित्यनाथ जी 
राज्य का नाम उत्तर प्रदेश 
लाभ इलेक्ट्रिक गाडियों पर सब्सिडी 
कब शुरू हुई 2022
आवेदन की लास्ट डेट 13 अक्टूबर 2023
सब्सिडी कितनी मिलेगी दो पहिया पर 5 हजार , कार पर 1 लाख 
वेबसाइट नाम https://upevsubsidy.in

Electric Vehicle Subsidy FAQ ?

यूपी में इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें?

इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर सब्सिडी लेने के लिए उत्तर प्रदेश के द्वारा चलाए जा रहे ! https://upevsubsidy.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा

इलेक्ट्रिक वाहन पर सब्सिडी कैसे प्राप्त करें?

इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आपको अपने गाड़ी के आवश्यक दस्तावेज के साथ ! Uttar pradesh evsubsidy portal  पर आवेदन कर रहा होगा !

उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक बाइक पर कितना सब्सिडी है?

यूपी में इलेक्ट्रिक स्कूटी पर ₹5000 ,वाह इलेक्ट्रिक कार पर ₹100000 तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है !


इलेक्ट्रिक स्कूटर की सब्सिडी कितनी है?

इलेक्ट्रिक स्कूटी पर उत्तर प्रदेश में ₹5000 तक की सब्सिडी दी जा रही है  !

यूपी में इलेक्ट्रिक कार पर कितनी सब्सिडी मिल रही है?

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा इलेक्ट्रिक कार पर ₹100000 तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है !

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
yojnapedia.com

yojnapedia.com

Leave a Comment

Top Stories