स्वयं सहायता समूह लिस्ट 2023 – SHG Report List 2023

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

SHG List :भारत सरकार ने National Rural Livelihood Mission के तहत महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मुहिम चला रखी है ! जिसका नाम स्वयं सहायता समूह (Self Help Group) दिया गया है ! Ministry of Rural Development के द्वारा 2011 में  nrlm.gov.iशुरुआत हुई ! सरकार ने स्वयं सहायता समूह में काम कर रही महिलाओं की SHG List 2023 पोर्टल पर जारी कर दी है ! 

Swayam sahayata samuh ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई एक मुहिम है ! यदि आपके गांव में भी Self Help Groupबन चुका है ! तो आप Swayam sahayata samuh list कैसे देखेंगे इ,सके विषय में हम आज जानकारी देने वाले हैं ! यदि आप भी चाहते हैं , कि आप SHG Report List ऑनलाइन देखें तो ,इस आर्टिकल पर बने रहें ! हम आपको nrlm shg report  2023 देखना बताएंगे !

Self Help Group – स्वयं सहायता समूह क्या है ?

स्वयं सहायता समूह महिलाओं का एक संगठन है ! जिसमें महिलाएं मिलकर के अपनी ग्राम पंचायत में किसी भी प्रकार का व्यापार शुरू कर सकती हैं ! जिसके लिए सरकार महिलाओं को लोन भी देती है ! जिससे महिलाओं का पूरा संगठन कोई अपना घरेलू उद्योग लगा सके ! वह आत्मनिर्भर बन सके ! यदि आप भी गांव में shg बनाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल पर बने रहे ! हम आपको आज बताएंगे कि आप SHG Kaise बना सकते हैं !

SHG List Block Wise देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको NRLM की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ! यहां पर आप NRLM Report 2023 का डाटा देख सकते हैं ! जिसमें आपके गांव में कितने स्वयं सहायता समूह चल रहे हैं , आपको पता चल जाएगा !

NRLM SHG List – Overview

Article NameSwayam sahayata samuh
Article TypeSelf Help Group List
Post NameSHG List
NRLM Websitehttps://nrlm.gov.in/
Lounch Date2011
ObjectiveImprovement of women Life
SHG ReportClick

Self Help Group List

Swayam Sahayata Samuh SHG List – NRLM Repost लिस्ट

ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा स्वयं सहायता समूह रिपोर्ट NRLM की ऑफिशियल वेबसाइट nrlm.gov.in पर अपलोड कर दिया है ! nrlm block wise shg list देखना चाहते हैं तो आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा ! यहां पर आपके ग्राम पंचायत में कितने सेल्फ हेल्प ग्रुप का गठन हो चुका है ! इसकी जानकारी पहले मिलेगी !  इसके पश्चात आप स्वयं सहायता समूह लिस्ट पर क्लिक करके shg member list भी देख सकते हैं !

स्वयं सहायता समूह में पढ़ी लिखी महिलाओं को जोड़ने का प्रावधान है ! लेकिन यदि ग्राम पंचायत में सभी महिलाएं पढ़ी-लिखी नहीं पाई जाती हैं ! तो उनमें आप ऐसी महिलाओं को भी जोड़ सकते हैं ! जिन्हें केवल लिखना पढ़ना ही आता हो ! यदि आप SHG Report  2023 ऑनलाइन देखना चाहते हैं ! तो आप nrlm portal पर जाएं !

SHG List NRLM 2023 – सेल्फ हेल्प ग्रुप लिस्ट

यदि आप भी shg list block wise देखना चाहते हैं , तो हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं ! यदि आप Village Wise SHG List 2023 अपने मोबाइल पर देखना चाहते हैं , तो हमारे बताए गए मेथड के अनुसार आप इसे देख सकते हैं

  • National Rural Livelihood Mission ( NRLM ) ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं !
  • आप डायरेक्ट ब्राउज़र पर SHG Report सर्च करें !
  • अब आपको shg list nrlm की वेबसाइट पर क्लिक करना है ! 
  • डायरेक्ट आप SHG List 2023 पर क्लिक करके भी जा सकते हैं !
  • SHG Under NRLM page खुलेगा, जिसमें आपको अपना राज्य ,जिला ,ब्लॉक और ग्राम सिलेक्ट करना होगा !
NRLM Report 2023
  • Village List of Self Help Group पर क्लिक करते ही आपके गांव में जितने भी स्वयं सहायता समूह चल रहे हैं सामने आएंगे !
  • अब आपको किसी एक SHG Group पर Click करना है !
Swayam sahayata samuh list
  • अब आपके सामने SHG Member List खुल जाएगी !
Swayam sahayata samuh list 2023
  • जिसमें आप अपना नाम आसानी से चेक कर सकते हैं !

SHG Group कैसे बनाएं ?

आप भी स्वयं सहायता समूह बनाना चाहते हैं ,तो सबसे पहले आपको अपने ग्राम पंचायत से 10 महिलाओं को चुनना होगा ! जिनमें से कम से कम 3 महिलाएं दसवीं पास होना आवश्यक है ! उन महिलाओं को ही ग्रुप का हेड बनाया जाता है ! इसके पश्चात आपको अपने ग्राम सचिव से संपर्क करना है ! आपका ग्राम सचिव आपके समूह के नाम से बैंक में खाता खुलवा आएगा !  आपके ग्रुप को शिवकृत प्रदान करने के लिए सरकार को आपकी जानकारी भेजेगा ! इसके पश्चात कुछ दिनों में आप का स्वयं सहायता समूह बनकर तैयार हो जाएगा ! 

FAQ – SHG List 

What is a Self Help Group ?

Self Help Groups (SHGs) are small groups of poor women in villages. The members of an SHG face similar problems. They help each other to solve their problems. SHGs promote small savings among their members .

How many members are in SHG?

The number of members in the self help group is at least 10 to 20 . If you do not have sufficient people for forming a self help group . then you must have at least 7 people to form a SHG  group !

What type of membership SHG has?

The s SHG member of a self help group has the same financial background . All womens come together to start a small scale business at Own village .

Who is the head of SHG?

The head of shg group is chosen by the members of Swayam sahayata samuh .The quality of Sahan sahayata samuh head motivates each member of our team .

What are the benefits of SHG group?

They help the women to be financially independent.
They borrow loans from each other without any collateral.
The loans are provided at a low rate.
SHG builds a block of organization of the rural poor.

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
yojnapedia.com

yojnapedia.com

Leave a Comment

Top Stories