PMEGP Yojana 2023 – पीएम रोजगार सृजन योजना रजिस्ट्रेशन

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) , MSME के द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में रोजगार पैदा करने के लिए शुरू किया गया है ! इस योजना में बेरोजगार युवाओं को रोजगार शुरू करने के लिए 35% सब्सिडी के साथ 50 लाख तक आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है ! PMEGP loan Yojana 2023के अंतर्गत यदि युवा सेवा क्षेत्र में अपना रोजगार शुरू करना चाहते हैं तो उन्हें 20 लाख रुपए की मदद दी जाती है ! 

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय Ministry of Micro, small & Medium Enterprises शुरू किया गया है ! Pm Rojgar Yojana के अंतर्गत युवाओं को ग्रामीण व शहरी क्षेत्र दोनों बेरोजगार करने का अवसर प्रदान होगा !

Pm Rojgar Srijan Yojana 2023 – पीएम रोजगार सृजन योजना

Pradhan mantri Rojgar Srijan Yojana 2023  के अंतर्गत यदि आप भी अपना कोई काम शुरू करना चाहते हैं ! तो इसके लिए सरकार आपको सहायता प्रदान करती है ! PMEGP योजना के अंतर्गत यदि आप अपना कोई उद्यम शुरू कर रहे हैं!  तो आपको ₹5000000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है ! वही यदि अपने ग्राहकों को किसी प्रकार की सेवा देना चाहते हैं ! तो आपको  Pradhanmantri Rojgar Srijan Yojana loan 20 lakh तक दिया जाता है !

वही भारत सरकार  PMEGP Loan Subsidy भी प्रदान करती है ! यदि आप शहरी क्षेत्र में रहते हैं और आप अपने रोजगार को शुरू करना चाहते हैं !  तो सरकार कुछ इस प्रकार PMEGP Subsidy प्रदान करती है !

PMEGP Rate of (Margin Money) Subsidy (of project cost)

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत उद्यमी को उनके Project Cost कुछ परसेंटेज की सब्सिडी दी जाती है ! जिससे युवा अपने बिजनेस शुरू कर सकें और उन्हें ज्यादा भोज बड़े 

PMEGP Loan Subsidy for Urban Area

प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के लिए सब्सिडी इस प्रकार है 

General Category15%
Special (including SC / ST / OBC /Minorities/Women/Transgender, Ex-servicemen, Physically handicapped, NER, Hill and Border areas, Aspiration Districts etc 25%

PMEGP Loan Subsidy for Urban Area

PMEGP Loan Subsidy for Rural Area

Pradhanmantri Rojgar Yojana 2023 मैं ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को सब्सिडी किस प्रकार दी जाएगी !

General Category25%
Special (including SC / ST / OBC /Minorities/Women/Transgender, Ex-servicemen, Physically handicapped, NER, Hill and Border areas, Aspiration Districts etc 35%

PMEGP loan Yojana 2023 उद्देश

सरकार देश में चाहती है ,कि ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा हो ! इसीलिए सरकार  pm Rojgar Mela 2023  इत्यादि चलाती रहती है ! लेकिन सरकार बड़े स्तर पर रोजगार पैदा करना चाहती है ! इसलिए सरकार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन प्रोग्राम चला रही है ! सरकार चाहती है, कि युवा वर्ग छोटे बड़े उद्योगों को अपने क्षेत्र में स्थापित करें ! जिससे क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सके ! इसीलिए भारत सरकार के PMEGP MSEP मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया, PMEGP loan Yojana 2023 का शुभारंभ किया गया है ! इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के युवा अपना खुद का उद्योग लगा सकते हैं !

PMEGP Yojana Kitna loan Milta – पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत लोन लिमिट

काफी लोगों के मन में यह सवाल जरूर होगा,  कि वह प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत कितना लोन ले सकते हैं ! आर्टिकल की शुरुआत में आप लोगों को इसके बारे में जानकारी दें ! फिर भी मैं एक बार फिर से आपको अवगत कराना चाहूंगा कि यह भी कोई मैन्युफैक्चरिंग के फील्ड में उद्योग लगाना चाहता है !  पीएमईजीपी Loan आपको ₹50 lakh तक का दिया जा सकता है ! वहीं यदि कोई युवा ऐसा काम करता है!  जिसमें वह अपने ग्राहकों को सेवा प्रदान करना चाहता है ! तो इसके लिए सरकार 25 lakh रुपए तक लोन मुहैया कराती है ! 

PMEGP Yojana Overview

Article TypeSarkari Yojan
Article NamePMGEP MSME
Post NamePMEGP Yojana Loan 2023
Official Websitekviconline.gov.in
Loan AmountMax 5o Lakh
ModeOnline
PMEGP SubsidyMax 35% with T&C
Subsidy Period 3 years.

PMEGP Yojana Overview

Pradhanmantri Rojgar Srijan Yojana  Documents : प्रधानमंत्री रोजगार योजना दस्तावेज 

जो भी हुआ Prime Minister Employment Generation Programme (PMEGP) के अंतर्गत अपना रोजगार शुरू कर रहे हैं तो उसको दस्तावेज रखने होंगे !

  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पहचान सम्बंधित प्रमाण पत्र
  • जन्म सम्बंधित प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पंजीकृत मोबाइल नंबर

 Pm Rojgar Srijan Yojana – पीएम रोजगार सृजन योजना पात्रता

यदि आप भी युवा है और चाहते हैं Pradhan mantri Rojgar Srijan Yojana online applyकरना ! आपको PMEGP Eligibility  रखनी होगी 

  • युवा की आयु 18 वर्ष हो 
  • योजना में लाभ प्राप्त करने के लिए यानि उद्योग प्रारम्भ करने के लिए लाभार्थी का स्वयं का अंशदान होना आवश्यक है 
  • उद्यमी शहरी या ग्रामीण क्षेत्र का हो !
  • वह नागरिक जो अपने पुराने उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए लोन लेना चाहता है वह इस योजना के लिए पात्र नहीं होता है !
  • यदि नागरिक पहले से किसी अन्य सब्सिडी योजना का लाभ ले रहा है तो वह PMEGP Loan Scheme का पात्र नहीं होगा !

PMEGP loan Yojana 2023 Benefits

PMEGP loan Kaise leयह सवाल आपके मन में चल रहा है , तो आप इस आर्टिकल पर पूरी डिटेल देखें ! प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के लाभ क्या है ? ,यह मैं आपको यहां पर बताने वाला ! यदि आप भी अपना रोजगार शुरू करने की सोच रहे हैं तो आप इस पल को पूरा पढ़ें !

  • रोजगार शुरू करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 50 लाख से लेकर 25 लाख रूपये तक लोन प्रदान किया जायेगा ! 
  • इस योजना के तहत देश एक बेरोजगार युवाओ को उनकी जाति और इलाको  के अनुसार  सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी  !
  • प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना 2023 के अंतर्गत  देश के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रो के बेरोजगार युवाओ को लोन मुहैया कराया जायेगा  !
  • शहरी इलाके में PMEGP के लिए नोडल एजेंसी जिला उद्योग केंद्र (DIC) है ! जबकि ग्रामीण इलाके में इसके लिए खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड (KVIC) से संपर्क किया जा सकता है !
  • PMGEP योजना का लाभ सिर्फ उन बेरोजगार युवाओ को प्रदना किया जायेगा , जो स्वयं का रोजगार शुरू करना चाहते है  !

PMEGP Loan Registration – पीएमईजीपी योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

आपके मन में यह सवाल जरूर होगा PMEGP Loan kaise Le तो आप बेफिक्र हो जाए ! मैं आपको Pradhanmantri Rojgar Srijan Yojana online apply करने का पूरा प्रोसेस बताने वाला हूं ! यदि आप Pradhanmantri Rojgar Srijan Yojana online apply PDF Download करके आवेदन करना चाहते हैं तो , उसका लिंक हम आपको डिस्क्रिप्शन में दे देंगे ! 

  • PMEGP E-Portal पर जाएं !
  • अब आपको PMEGP पर क्लिक करना होगा !
  • आपके सामने PM Employment Generation Programme Scheme का पेज खुलेगा !
  • अब आपके सामने 3 ऑप्शन देखेंगे
  • Application For New Unit 
  • Registered Applicant 
  • Application For Existing Units(2nd Loan)
  • आप जिस प्रकार का लोन लेना चाहते हैं उस पर क्लिक कर रहा होगा !
  • आपके सामने आवेदन फॉर्म छोड़कर आएगा जिसे आप को भलीभांति करना है !
  • अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं !

FAQ – PMEGP Yojana

What is PMEGP Yojana?

The Prime Minister Rozgar Srajin Yojna (PMEGP) scheme is to provide assistant to the educated unemployed persons. It relates to the setting up of self employment ventures through industry services and business routes

Who Are the PMGEP Beneficiary 

Individual Entrepreneurs Only.

Which are the Finanecial Agency

All Public Sector Banks ,Regional Rural Banks(RRB), Co-operative Banks,SIDBI and Private Scheduled Commercial Banks regulated by RBI and approved by SLMC of concern State.

Where the Applicant/Beneficiary submit His/Her Project ?

Beneficiary can submit his/her application/Project online on kvic website kviconline.gov.in/pmegpeportal. List of office addresses of KVIC/KVIB/DIC/COIR are available at our website.

What is the Age Limit for PMGEP Program? 

Any adult beneficiary above 18 years is eligible for assistance under PMEGP.

What are the Main criteria of the Project? 

It should fulfill the criteria of rural area (for Rural Area project), per capita investment, own contribution, negative list and the unit should be new one.

Whether EDP Training Compulsory ?

Before MM Claim through PMEGP eportal ,EDP training of 10 working days for Project cost More than 5.00 lakhs and 5 Working days training for upto Project Cost 5.00 lakhs by the beneficiary is compulsory. EDP Training is not Mandatory for Projects Upto Rs.2.00 Lakhs.

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
yojnapedia.com

yojnapedia.com

Leave a Comment

Top Stories