Sahara India Pariwar – सहारा इंडिया परिवार रिफंड

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

सहारा इंडिया परिवार विभिन्न विचारों में में काम करने वाली कंपनी है ! Sahara India Pariwarजीवन बीमा, नगर-विकास, रीयल-इस्टेट,कार्य वित्तीय सेवाओं, गृहनिर्माण वित्त (हाउसिंग फाइनेंस),सूचना प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, पर्यटन, म्युचुअल फंडों,अखबार एवं टेलीविजन, फिल्म-निर्माण, खेल,उपभोक्ता सामग्री सहित अनेकों क्षेत्रों में फैला हुआ है !

Sahara Pariwar समूह की सहकारी समितियों सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड मैं 2.5 करोड़ निवेशकों का लगभग 30, 000 करोड पर फंसा हुआ है !

Sahara India Pariwar latest news – सहारा परिवार ताजा खबरें

सहारा इंडिया परिवार लेटेस्ट अपडेट यह है, कि सहकारिता मंत्री अमित शाह जी के द्वारा 28 जुलाई 2023 को सहारा पोर्टल की शुरुआत की गई ! Sahara India Pariwar Today news यह है ,कि सहारा निवेशकों को उनका पैसा वापस होना स्टार्ट हो गया है ! 4 अगस्त 2030 को सरकार ने सहारा रिफंड फर्स्ट लिस्ट जारी कर दी है ! आप सहारा रिफंड स्टेटस बैंक जाकर चेक कर सकते हैं !

Sahara India Pariwar Refund payment 2023 – सहारा परिवार रिफंड

Sahara Refund Portal 2023 शुरू हो गया है ! यदि आप का भी सहारा परिवार में पैसा फसा हुआ है , तो आप ऑनलाइन आवेदन करके उसे वापस ले सकते हैं ! सरकार ने सहारा रिफंड पोर्टल की शुरुआत की है , जिस पर Sahara refund portal online registration करके अपने पैसे को refund कर सकते हैं !  Sahara Refund 1st list ₹10000 की अभी भेजी जा रही है ! 

यानी कि सरकार अभी सहारा निवेशकों को पहली किस्त में केवल ₹10000 का भुगतान कर रही है ! यदि आपका पैसा अधिक Money हुआ है , तो आपको अभी केवल ₹10000 ही मिलने वाले हैं ! सहारा इंडिया का बाकी का पैसा लेने के लिए आपको अभी इंतजार करना होगा !

Current status of Sahara India Pariwar – सहारा परिवार खबरें

सहारा समूह के सहकारिता समितियों के जमा कर्ताओं के पैसे रिफंड करने के लिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने 29 मार्च 2023 को आदेश जारी कर दिया है ! Sahara India Pariwar Customer care number के तौर पर सीआरसी सहारा रिफंड पोर्टल शुरू किया गया है ! सहारा इंडिया परिवार के वैद्य जमा कर्ताओं के भुगतान के लिए सहारा-सेबी रिफंड खाते से 5000 करोड़ रुपये सहकारी समितियों के केंद्रीय रजिस्ट्रार (CRCS) को दिए हैं ! 

केंद्र सरकार ने 18 जुलाई 2030 को सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया है ! Sahara India Pariwar Online आवेदन करके अपने पैसे को वापस ले सकते हैं ! Sahara India Pariwar Ka Paisa kab milega सहारा के निवेशकों के मन में सवाल जरूर है ! अपने पाठकों को यह बताना चाहूंगा कि यदि आप सहारा पोर्टल पर Sahara india claim  करते हैं तो, आपको 45 दिनों के भीतर भुगतान किया जाएगा ! 

Document for Sahara India Pariwar Refund – सहारा रिफंड आवश्यक दस्तावेज

Sahara India Pariwar Refund payment 2023 पानी के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा ! जिसके लिए आपको मुख्य दस्तावेज इस प्रकार है

  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर 
  • निवेशक की पासबुक 
  • सहारा बॉन्ड पेपर या पासबुक 
  • 50,000 से अधिक भुगतान के लिए पैन कार्ड

Sahara India Pariwar Overview

Article NameSahara India Pariwar 2023
Article typeSahara India Pariwar latest news
Post NameSahara India Pariwar
Websitehttps://mocrefund.crcs.gov.in/
Sahara Refund Starting Date4 Aug 2023
Sahara Portal Starting Date18 July 2023
Sahara Pariwar LinkClick
CRCS Refund Registration LinkClick

How to apply for Sahara India Pariwar Refund Online – सहारा इंडिया रिफंड प्रक्रिया

हम आपको यहां पर Sahara India Pariwar Online आवेदन करने का प्रोसेस बताने वाले हैं ! यदि आपने भी सहारा इंडिया में अपना किसी भी सोसाइटी में पैसा लगाया था ! आप चाहते हैं , कि वह पैसा आपके बैंक खाते में भेजा जाए तो आपको सहारा रिफंड पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना है ! CRCS Sahara India Refund Portal ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया निम्न है !

  • CRCS Sahara Refund Portal पर जाएं ! 
  • जमा करता पंजीकरण पर क्लिक करें ! 
  • आधार के आखिरी के 4 अंक और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर डालें !
How to apply for Sahara India Pariwar Refund Online
  • आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे डालकर आगे बढ़े !
  • अब आपका सहारा रिफंड पोर्टल रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो चुका है ! 

सहारा रिफंड फॉर्म 2023  Login करने के लिए आपको निम्न चरणों को फॉलो करना होगा !

  • Mocrefund.crcs.gov.in पर जाएं ! 
  • जमा करता लॉगइन पर क्लिक करें ! 
  • आधार के आखिरी के 4 अंक और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर डालें ! 
  • आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे डालकर आगे बढ़े !
  • अब आपके सामने आपके आधार से जुड़ी सभी जानकारी खुलकर आएगी ! 
  • अपनी जानकारी की जांच करके आपको आगे बढ़ना है ! 
  • Sahara Refund Form 2023 आपके सामने प्रदर्शित होगा ! 
  • सहारा रिफंड फॉर्म 2023 में आपको मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी भर देनी है ! 
  • Sahara Bond /  Sahara Passbook की स्कैन कॉपी भी आपको अपलोड करनी है ! 
  • आपके सामने पूरे फॉर्म का Preview आएगा जिसे डाउनलोड करके प्रिंट करके साइन और फोटो करके फिर से उसे अपलोड करना है ! 
  • अब आपका Sahara Refund Form  2023 सफलतापूर्वक भर चुका है !

Sahara Refund Form  को सरकार की तरफ से जांचा जाएगा !  यदि आपकी सभी जानकारी सही पाई जाती है तो , आपको 45 दिनों के भीतर सारा रिफंड कर दिया जाएगा !

Sahara India refund status  – सहारा इंडिया रिफंड स्टेटस कैसे देखें 

आपने भी पोर्टल लॉन्च होने के तुरंत बाद सहारा रिफंड के लिए आवेदन किया था ! तो सरकार ने 4 अगस्त 2023 को Sahara refund first list जा रही है ! जिसमें सहारा परिवार ने अपने निवेशकों को पहले ₹10000 भुगतान करने का निर्णय लिया है ! सहारा निवेशकों को ₹10000 की पहली किस्त भेज भी दी गई है ! यदि आप सारा इंडिया रिफंड स्टेटस जानना चाहते हैं तो आप अपने बैंक जाना होगा ! Sahara refund status चेक करने के लिए आपको की पासबुक को प्रिंट कराना होगा !

Sahara India Refund – FAQ

सहारा इंडिया का पैसा कब तक भुगतान होगा ?

सहारा परिवार ने यह बताया है कि यदि आप Sahara Refund Portal पर ऑनलाइन आवेदन करते हैं ! आपके सभी दस्तावेज सही पाए जाते हैं , तो आपको सारा भुगतान 45 दिनों के भीतर किया जाएगा !

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
yojnapedia.com

yojnapedia.com

Leave a Comment

Top Stories