Vridha Pension List Kaise Dekhe 2023 : दोस्तों यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, और आप Vridha Pension List Kaise Dekhe 2023यह जानना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल पर बने रहें ! क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार वृद्धा पेंशन केवल नागरिकों को ही दे रही है जिनका डीबीटी से बैंक अकाउंट से लिंक है ! सरकार ने वृद्धा पेंशन धारकों को यह सूचित किया है कि वह अपना बैंक अकाउंट जल्द से जल्द डीबीटी से लिंक करा लें !
वृद्धावस्था पेंशन पेंशनर सूची 2023 की उन्हीं लोगों की जारी की गई है ! जिन्होंने अपने बैंक को आधार से लिंक करा लिया है ! बाकी उन सभी नागरिकों को वृद्धा पेंशन सूची से बाहर कर दिया गया है ! यदि आप भी वृद्धा पेंशन उत्तर प्रदेश का लाभ ले रहे थे ! तो आपको up vridha pension list जरूर देखनी चाहिए ! कहीं आपको भी सरकार ने तो old age pension list से बाहर तो नहीं कर दिया है !
UP Vridha Pension List Kaise Dekhe 2023 – बुढ़ापा पेंशन लिस्ट कैसे डाउनलोड करें
आप भी उत्तर प्रदेश से एक वरिष्ठ नागरिक हैं तो आप उस सरकार वृद्धा पेंशन के तौर पर ₹3000 की 3 माह में कैसे भेजती है ! यदि आप भी चाहते हैं की उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें ! तो आप दिए गए नीचे स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं !
- सबसे पहले यूपी वृद्धा पेंशन की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं !
- Old Age Pension वेबसाइट के होम पेज पर वृद्धा अवस्था पेंशन के ऑप्शन पर क्लिक करें !
- आपको नीचे पेंशनर सूची (2023-24) लिंक पर क्लिक करना है !
- आपके सामने कुल लाभार्थी जिनकी पेंशन जारी की गई है वित्तीय वर्ष 2023-24 लिस्ट दिखाई देगी !
- वृद्धा पेंशन लिस्ट देखने के लिए राज्य ,जिला ,ब्लाक और ग्राम पंचायत को चुनना होगा !
- आपके सामने आपके ग्राम पंचायत की वृद्धा पेंशन सूची दिखाई देगी !
- जिसमें आप अपना नाम आसानी से देख सकते हैं !
up vridha pension list 2023 – वृद्धा पेंशन लिस्ट उत्तर प्रदेश
सरकार ने हाल ही में old age pension up की नई लिस्ट जारी की है ! आप भी vridha pension list uttar pradesh अपने मोबाइल से घर बैठे ही देख सकते हैं ! सरकार ने आपकी केवल उन्हीं लोगों को ₹3000 की किस्त भेजी है जिनका बैंक खाता आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है !
यूपी बिजली बिल माफ़ी योजना
Up old age pension status देखना आपको बेहद जरूरी है ! कहीं आप भी उत्तर प्रदेश बुढ़ापा पेंशन से नाम तो नहीं हटा दिया गया है ! क्योंकि इस नई बुढ़ापा पेंशन लिस्ट से कई वृद्ध जनों के नाम सरकार ने हटा दिए हैं ! कुछ दिन पहले सरकार ने वृद्धा पेंशन केवाईसी की प्रक्रिया भी शुरू की थी ! यदि आपने Budhapa Pension list नहीं कराई है ! तो आपको वह भी करा लेनी है !
Uttar pradesh vridha pension status
2023 में उत्तर प्रदेश सरकार ने वृद्धा पेंशन की नई सूची जारी की है ! इसमें उन सभी नागरिकों के नाम हटा दिए गए हैं ! जिन्होंने अपने बैंक खाते को आधार से लिंक नहीं आया है ! कभी लोगों को यह जानना चाहते हैं कि वह अपना वृद्धा पेंशन स्टेटस कैसे देखें ! इसके लिए हम आपको निम्न स्टेप बताने वाले हैं !
आप उत्तर प्रदेश की वृद्धा पेंशन वेबसाइट पर जाकर के स्टेटस देख सकते हैं ! जहां पर आप वृद्धावस्था पेंशन पर क्लिक करके राज्य जिला ब्लाक ग्राम पंचायत चुनकर के पेंशन का स्टेटस जान सकते हैं !
Vridha Pension List 2023 – FAQ
वृद्धावस्था पेंशन कब आएगी 2023?
उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन 2023-24 जारी कर दी गई है ! आपकी old age pension status आप sspy-up.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं !
यूपी में वृद्धा पेंशन कितनी मिल रही है?
उत्तर प्रदेश में वृद्ध जनों को वृद्धा पेंशन पहले ₹500 मिलती थी ! लेकिन अब सरकार ने इसे बढ़ाकर ₹1000 कर दिया है ! उत्तर प्रदेश सरकार वृद्धा पेंशन 3 माह में वृद्ध जनों के खाते में भेजती है !
यूपी में वृद्धा पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें?
बुढ़ापा पेंशन स्टेटस चेक करने के लिए आपको यूपी वृद्धा पेंशन की sspy-up.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा !
वृद्धा पेंशन कैसे चेक किया जाता है?
सबसे पहले sspy-up.gov.in पर जाएं
वृद्धा पेंशन पर क्लिक करें !
पेंशनर सूची 2030 24:00 पर क्लिक करें !
अपने राज्य ,जिले ,ब्लॉक, ग्राम पंचायत को चुने !
अब आप यूपी वृद्धा पेंशन लिस्ट देख सकते हैं !